मेदिनीनगर: बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन (Dehri On Son) जाने वाली पसेंजर ट्रेन (Passenger Train) में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य धर्मेंद्र कुमार मंडल को पकड़ लिया गया है।
वह बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं गिरोह के दो अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (Government Railway Police) फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आरोपियों ने बैठने के लिए मांगी थी सीट
शनिवार की सुबह बरवाडीह से खुलकर डेहरी ऑन सोन (Dehri On Son) जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) में शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ कजरी रेलवे स्टेशन पर सवार हुए।
इसी क्रम में तीन युवकों ने उनसे अनुरोध किया कि उन्हे भी सीट पर बैठना है, इसलिए वे बैग को उपर वाले बर्थ पर रख दें। बाद में दो युवक साथ में बैठ गए जबकि एक युवक उपर वाले बर्थ पर बैठ गया।
रेहला रेलवे स्टेशन (Rehla Railway Station) पहुंचने पर तीनों युवक ट्रेन से उतर गए। रेहला रेलवे स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद बाद शिकायतकर्ता की पत्नी ने पाया कि बैग का चेन खुला हुआ है और उससे सोने का मंगटीका, लॉकेट, बजरंगबली का लॉकेट एवं नथिया (Locket and Nathia) सहित कई कीमती सामान गायब है।
भुक्तभोगी ने आसपास में आरोपी युवको को ढूंढा
सहयात्रियों को घटना की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी ने आसपास में आरोपी युवको को ढूंढा। सिगसिगी रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास तीनों युवक दूसरे बोगी में मिले। पकड़ने के प्रयास में दो भाग निकले जबकि एक पकड़ लिया गया।