झारखंड में दस लाख के इनामी नक्सली परमजीत की हुई हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूज़ अरोमा चतरा/रांची: झारखंड के चतरा जिले के नक्सल प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव के पास जंगल में दस लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की हत्या कर दी गई है।

मंगलवार को जंगल से क्सली जोनल कमांडर परमजीत का शव बरामद किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की छानबीन में जुट गई है।

आशंका जताई जा रही है कि परमजीत की हत्या माओवादियों के द्वारा की गई है।

हालांकि अबतक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि सोनू दास लंबे समय तक माओवादी का सक्रिय सदस्य रहा है।

इसके बाद माओवादी संगठन छोड़ कर परमजीत में जेजेएमपी के नाम पर खुद का संगठन खड़ा किया था, जिस वजह परमजीत माओवादियों के निशाने पर था।

Share This Article