गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के इलाके में पुलिस कैंप और सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप पर हमले को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ की लगातार कार्रवाई जारी है।
सुरक्षा बलों के सहयोग से इलाके में सघन सर्च अभियान चल रहा है।
इस दौरान कइयों को पकड़ा गया है, जिसमें महिला नक्सली भी शामिल है।
जिन लोगों को पकड़ा गया है उन लोगों के संबध में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। इन सबों के बीच क्षेत्र में दस लाख इनामी नक्सली प्रशांत मांझी के पकड़े जाने की चर्चा जोरों पर है।
चर्चा है कि पकड़े गए संदिग्धों में प्रशांत के अलावा उसकी सहयोगी महिला नक्सली और एक नक्सली संथाल परगना क्षेत्र का भी है। इनके पास से कई हथियार मिलने की भी बात कही जा रही है।
यह बात भी सामने आई है। शनिवार की सुबह एक संदिग्ध को संथाल परगना ले जाया गया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
लेकिन पुलिस की चुप्पी की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। दरसअल पकड़ा गया संदिग्ध यदि प्रशांत ही है तो वह भाकपा माओवादी संगठन का हार्डकोर है।
प्रशांत पीरटांड़ के जोभी का रहने वाला है और भाकपा माओवादी जोनल कमिटी का सदस्य भी।
10 लाख का इनाम इस नक्सली पर है। ऐसे में इस नक्सली से पुलिस और सीआरपीएफ को भाकपा माओवादी संगठन को लेकर काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।