रांची चुटिया के रश्मि मुंडा हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस (Police) ने जब मामले की तफ्दीश की तो पता चला कि आरोपी पंकज ने 13 फरवरी को रश्मि की हत्या कर उसका शव (Dead Body) ओरमांझी के उकरिद पहाड़ी में जला दिया था

News Desk
1 Min Read

रांची: Ranchi के चुटिया इलाके (Chutiya Area) से 52 दिन पहले लापता रश्मि मुंडा की हत्या (Murder) कर उसके शव को जलाने के मामले में पुलिस ने दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी उमेश महतो है और वह ओरमांझी (Ormanjhi) का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी उमेश ने रश्मि मुंडा का शव को ठिकाना लगाने में मुख्य अभियुक्त पंकज महतो का साथ दिया था।

गुमशुदगी की रिपोर्ट चुटिया थाने में दर्ज हुई

इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज को गिरफ्तार (Arrest) कर 29 मार्च को जेल भेज चुकी है। बता दें कि रश्मि 13 फरवरी को गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चुटिया थाने में दर्ज हुई थी।

पुलिस (Police) ने जब मामले की तफ्दीश की तो पता चला कि आरोपी पंकज ने 13 फरवरी को रश्मि की हत्या कर उसका शव (Dead Body) ओरमांझी के उकरिद पहाड़ी में जला दिया था। जिसे पुलिस ने 14 फरवरी को बरामद किया था। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी थी।

Share This Article