कोडरमा: जयनगर थाना अंतर्गत गरचांच पेट्रोल पंप (Garchanch Petrol Pump) के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई।
मृतक की पहचान पिंटू राणा ( 30 ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे घर से निकल कर पैदल टहलने के दौरान गरचांच पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
घटना में पिंटू राणा गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। आसपास के लोगों ने देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोडरमा पुलिस शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।