रांची में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

वज्रपात से एक झोपड़ीनुमा घर भी जल गया। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और तीनों का देसी उपचार करने लगे जिससे तीनों को होश आ गया

News Update
1 Min Read

रांची: प्रखंड के तेतला गांव (Tetla Village) में वज्रपात (Thunderclap) से 55 वर्षीय व्यक्ति राजेन्द्र महतो की मौत हो गई।

वहीं रोमिला देवी, दुलारी देवी और प्रदीप महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार की शाम सभी खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी। घटना शनिवार की शाम करीब 4 बजे के आसपास की है।

वज्रपात से झोपड़ीनुमा घर भी जला

बताया जा रहा है कि अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और चारों खेत में बेहोश हो गए।

वज्रपात से एक झोपड़ीनुमा घर भी जल गया। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और तीनों का देसी उपचार करने लगे जिससे तीनों को होश आ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद घायलों को सोनाहातू में प्राथमिक इलाज के बाद RIMS रेफर कर दिया गया। मृतक राजेन्द्र महतो के शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गई है।

Share This Article