लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के हिरही के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को अधिकारियों ने अंतिम संस्कार के लिए 10000 रुपये नगद दिए हैं।
जानकारी अनुसार एक बस ने नूर हसन अंसारी नामक युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नूर हसन गांव-गांव में घूम कर अचार बेचने का काम करता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बिहार का रहने वाला था। वह लोहरदगा स्थित ससुराल में ही रहकर पत्नी एवं बच्चे के साथ जीवन यापन कर रहा था।
घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया परंतु लोहरदगा एसडीपीओ बीएन सिंह, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मंटू कुमार, लोहरदगा अंचलाधिकारी अरुण तिर्की मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।