भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि मृतक की पहचान भरत यादव (50) के रूप में हुई है और वह मधेपुरा जिले के चौसा क्षेत्र का रहनेवाला था।
जमीन संबंधी विवाद को लेकर उसके भतीजे ने जान से मारने की धमकी दी थी और इसके बाद से वह नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबीनिया गांव स्थित अपने बहनोई के यहां रहता था।