रांची: लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र स्थित मोरहाबादी के सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library) की छत गिरने से एक छात्र की मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त संतोष के रूप में की गई है और वह भुरकुंडा का रहने वाला था।
इस घटना के बाद से छात्र आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर और मोरहाबादी TOP की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।