हजारीबाग: रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) के दौरान DJ बजाने, पुलिस पर पथराव करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी कुसुम्भा पंचायत के सीसोई गांव के जगदीश यादव का बेटा उमेश यादव है। यह मामला कटकमदाग थाने में दर्ज है।
100 से अधिक अज्ञात लोगों पर दर्ज है प्राथमिकी
बताया जाता है कि रामनवमी के दिन सीसोई गांव के कुछ लोग DJ बजाकर जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने पहुंची तो जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया।
साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाया और छेड़छाड़ की। इस मामले में कुल 13 ग्रामीणों को नामजद और 100 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस बाबत कटकमदाग थाना के JSI अभय कुमार,आदित्य कुमार ने बताया कि नामजद सभी आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। इसके लिए पुलिस लगातार जगह-जगह छापामारी अभियान चला रही है।