रामगढ़: गोला-चारु पथ के केझिया घाटी में मंगलवार की देर शाम ऑटो पलटने (Auto Reverse) से एक युवक की मौत (Death) हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ऑटो पर सवार सभी लोग देर शाम ओरमांझी बाजार से सब्जी बेच कर कुल्ही गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र के केझिया घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना (Accident) में प्रमोद कुमार महतो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता था मृतक
फिलहाल अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल (Local Hospital) में चल रहा है। मृतक युवक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया। इधर गांव में युवक की मौत की खबर पहुंचने से पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक खेती बाड़ी और बाजार में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
फिलहाल घटना की जानकारी रजरप्पा पुलिस (Rajarappa Police) को नहीं दी गई। इसलिए शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था। युवक की मौत (Death) से उसके परिवार में पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।