गुमला: बसिया-प्रखंड के कोनबीर नीचे चौक के पास बाइक और पिकअप वाहन में टक्कर (Road Accident) होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना (Accident) में एक अन्य युवक घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार कलिगा निवासी सुमित मिंज (Sumit Minj) (25) और विमल मिंज (24) दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर कलिगा से कोनबीर की ओर आ रहे थे।
तभी कोनबीर नीचे चौक पर दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर ही जा गिरे। स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल, (Referral Hospital) बसिया पहुंचाया।
घायल बिमल को रांची भेजने की व्यवस्था की
चिकित्सकों (Physicians) ने सुमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि विमल का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद Rims रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बसिया BDO रवींद्र कुमार गुप्ता रेफरल अस्पताल, बसिया पहुंचे एवं घायल बिमल को रांची भेजने की व्यवस्था की। बसिया पुलिस ने सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला (Sadar Hospital Gumla) भेज दिया है।