गुमला में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल ; जा रहे रहे थे दोनों अपनी शादी का कार्ड बांटने

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि दुंदुरिया निवासी कृष्णा मुंडा (22) और उसके दोस्त सचिंद्र भगत (21) दोनों की शादी तय हुई है।

दोनों दोस्त बाइक से निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए निकले थे। ये लोग सीकरी गांव जा रहे रहे थे और वहां से गुमला जाना था।

इस बीच चिडरा नदी के पास तीखा मोड़ और सड़क पर हल्का बालू होने से बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पुल की रेलिंग से जा टकराई।

हादसे में कृष्णा मुंडा के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सचिंद्र भगत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article