OnePlus 11R : OnePlus 11 सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फरवरी में OnePlus 11 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
इस सीरीज में दो फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं लॉन्च से पहले OnePlus 11R के फीचर्स सामने आए हैं।
यह Smart Phone 4 जनवरी को चीनी बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन के प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी आदि की डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आई है।
इस फोन में भी OnePlus 11 की तरह दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी कम रहेगी। जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में।
Pricebaba ने टिप्सटर योगेश बरार के साथ मिलकर इस फोन के फीचर्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इसके कई स्पेसिफिकेशन्स रिवील हुए हैं।
वनप्लस का यह फोन मॉडल नंबर CPH2487 के साथ आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर को हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Reno 9 Pro Plus, iQOO Neo 7 Racing Edition में देखा गया है।
OnePlus 11R के शाऊफीचर्स
लीक हुए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल होगा।
इसमें Sony IMX890 इमेज सेंसर दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर (Optical Image Stabilization Feature) को सपोर्ट करेगा।
फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा पंच-होल डिस्प्ले में मिलेगा।
OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB /12GB /16GB LPDDR5 RAM मिल सकता है।
वहीं, यह फोन 128GB /256GB /512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 3.1 के साथ आएगा। OnePlus का यह स्मार्टफोन भारत में 7 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।