OnePlus 12 Launched: OnePlus 12 कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन है। OnePlus 12 में पिछले OnePlus 11 की तुलना में पेरिस्कोर लेंस के साथ अपग्रेडेड कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट क्वालकॉम (Handset qualcomm) के अब तक के सबसे फास्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता है। OnePlus के इस हैंडसेट में 2K AMOLED LTPO स्क्रीन दी गई है जिसे BOE की पार्टनरशिप में Develop की गई है।
OnePlus 12 के फीचर्स
OnePlus 12 स्मार्टफोन की डिजाइन में OnePlus 11 की तुलना में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए फोन में OnePlus ने अलर्ट स्लाउडर (Alert Slouder) को दांये किनारे से हटाकर बांयी तरफ कर दिया है।
OnePlus का दावा है कि ऐसा करने से 3dB का गेमिंग एंटीना सिग्नल बेहतर हुआ है और गेम लैटेंसी 15 प्रतिशत तक घट गई है। OnePlus 12 का वज़न 220 ग्राम है जबकि मोटाई 9.15mm है।
OnePlus के इस नए फ्लैगशिप फोन (New Flagship Phones) को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। ब्लैक वर्जन मैट है जबकि व्हाइट ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आता है। ग्रीन कलर में 3D डेप्थ इफेक्ट मिलता है। OnePlus 12 स्मार्टफोन IP65 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर करता है।
OnePlus 12 की कीमत
OnePlus 12 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 51,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,799 युआन (करीब 56,500 रुपये) है।
वहीं 16 GB रैम व 1 TB स्टोरेज वेरियंट को 4,299 युआन (करीब 62,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। OnePlus 12 स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को 2024 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
OnePlus 12 स्मार्टफोन में 6.82 इंच 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है जिसे BOE के साथ पार्टनरशिप में डिवेलप किया गया है। स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्क्रीन Rainwater Touch टेक्नोलॉजी ऑफर करती है यानी बारिश में भी Users फोन से स्मूथ टच रिस्पॉन्स पा सकेंगे।
कैमरा क्वालिटी
हैंडसेट में 50MP प्राइमरी Sony LYT-808 सेंसर, 48 मेगापिक्सल Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल OmniVision OV64B सेंसर है जो 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस 0ffer करता है।
बता दें कि OnePlus ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open में भी यही कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
OnePlus 12 का डिस्प्ले
OnePlus 12 स्मार्टफोन में 6.82 इंच 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है जिसे BOE के साथ पार्टनरशिप में डिवेलप किया गया है। स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
यह स्क्रीन रेनवॉटर टच टेक्नोलॉजी ऑफर करती है यानी बारिश में भी users फोन से स्मूथ टच रिस्पॉन्स पा सकेंगे। OnePlus 12 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैदन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16GB तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
फोन 5400mAh की बैटरी और 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है। हैंडसेट में 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। OnePlus का यह फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है।