भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 13, मिलेगा 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन

News Update
3 Min Read

OnePlus 13 Will be launched soon in the Indian market: OnePlus 13 का लॉन्च की नजदीक आ गई है। अगले हफ्ते चाइनीज बाजार में OnePlus 13 लॉन्च होने जा रही है।

फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम का एकदम लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। लॉन्च से पहले OnePlus ने इसके बारे में कई डिटेल कन्फर्म कर दी हैं।

चाइना में पेश किए जाने के बाद इसकी एंट्री जल्द ही ग्लोबल और भारतीय बाजार में भी होगी। फोन को OnePlus12 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। ऐसे में हम यहां इस Upcoming Phone के बारे में अब सबकुछ बताने वाले हैं।

OnePlus 13 चीन में 31 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे CST पर लॉन्च हो रहा है, इवेंट को भारतीय यूजर्स दोपहर 1:30 बजे IST पर लाइव देख पाएंगे।

इस बार लॉन्च OnePlus 12 से एक महीने पहले है। ब्रांड ने अभी तक OnePlus 13 के लिए ग्लोबल लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 13, मिलेगा 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन - OnePlus 13 will be launched soon in the Indian market, will get 24GB RAM and up to 1TB storage option.

Android15 पर रन करेगा फोन 

OnePlus 13 कीमत चीन में CNY 4,699 (लगभग 55,440 रुपये) से शुरू हो सकती है। अगर हम इसकी तुलना चीन में वनप्लस 12 की लॉन्च कीमत से करें, तो यह CNY 400 ज्यादा है।

इसका मतलब साफ है कि कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन पहले से ज्यादा महंगा होने वाला है। वनप्लस का फ्लैगशिप फोन ओब्सीडियन ब्लैक, ब्लू मोमेंट और व्हाइट ड्यू मॉर्निंग डॉन कलर में एंट्री मारेगा।

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच 2K 10-बिट LTPO डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में नए BOE X2 डिस्प्ले मिलने का खुलासा हुआ है।

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 13, मिलेगा 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन - OnePlus 13 will be launched soon in the Indian market, will get 24GB RAM and up to 1TB storage option.

OnePlus 13 फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन (Flagship Snapdragon) 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। Qualcomm के नए चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। इसमें 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग (Wired fast charging and magnetic wireless charging) सपोर्ट वाली 6,000mAh+ बैटरी मिलेगी। OnePlus का यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन भी होगा।

स्मार्टफोन में 50MP LYT-808 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, OIS के साथ 50MP पेरिस्कोप लेंस होने की पुष्टि की गई है। फोन Android15 पर रन करेगा, जो कि OxygenOS 15 बेस्ड है।

Share This Article