Amazon OnePlus TV : अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला स्मार्ट टीवी (Smart Tv) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon पर OnePlus 32 Inch Y Series Smart TV 32Y1 पर बड़ा Discount दिया जा रहा है। स्मार्ट टीवी को अमेजॉन से 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट
OnePlus 32 Inch Y Series Smart Tv की कीमत वैसे 19,999 रुपये है। हालांकि, Amazon से फिलहाल ग्राहक इसे स्मार्ट टीवी को महज 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
मिलेगी 1 साल की वारंटी
इतना ही नहीं E-Commerce Site पर ग्राहक No-Cost Options और कुछ Bank offers का भी फायदा उठा सकते हैं। ग्राहकों को इस स्मार्ट टीवी (Smart Tv) पर एक साल की Warranty भी मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Specificationsकी बात करें तो इस Smart Tv में ग्राहकों को 60Hz रिफ्रेश रेट और 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ HD Display मिलता है। कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिहाज से इसमें 2 HDMI पोर्ट्स भी मिलते हैं।
Netflix, YouTube और Prime video का भी उठा सकते हैं मजा
ये Smart Tv Android पर चलता है और इसमें OnePlus Connect, Google Assistant, प्ले स्टोर, क्रोमकास्ट और शेयर्ड एल्बम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसका Audio Output 20W का है। इसमें Netflix, YouTube और Prime video जैसे APPS भी चलते हैं।