बीजिंग: वनप्लस के बारे में इस वक्त कहा जा रहा है कि यह मार्च में अपने फ्लैगशिप वनप्लस 9 OnePlus 9 सीरीज को लॉन्च कर सकता है।
जिसमें वनप्लस 9 और 9 प्रो शामिल होगा, लेकिन अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में सुझाया गया है कि संभवत: वनप्लस 9 लाइट को भी इनके साथ लॉन्च कर दिया जाएगा।
एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 लाइट में कई सारी चीजें हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 8टी के समान होगी।
इसे 90 हर्ट्ज या 120 हर्ट्ज के एमोलेड डिस्प्ले और 8टी की ही तरह क्व ॉड-कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाने की बात कही जा रही है।
वनप्लस 9 और 9 प्रो को क्व ॉलकम के नवीनतम 5एनएम चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन वनप्लस 9 लाइट इसके स्थान पर स्नैपड्रैगन 865 के द्वारा संचालित होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बैक कवर प्लास्टिक का होगा और फोन में वायरलेस चार्जिग की भी सुविधा होगी।