OnePlus 9 Lite को 9 और 9 प्रो के साथ अगले साल किया जाएगा लॉन्च : रिपोर्ट

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: वनप्लस के बारे में इस वक्त कहा जा रहा है कि यह मार्च में अपने फ्लैगशिप वनप्लस 9 OnePlus 9 सीरीज को लॉन्च कर सकता है।

OnePlus 9 Lite to Feature Snapdragon 865, will Launch alongside OnePlus 9  and 9 Pro - WhatMobile news

जिसमें वनप्लस 9 और 9 प्रो शामिल होगा, लेकिन अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में सुझाया गया है कि संभवत: वनप्लस 9 लाइट को भी इनके साथ लॉन्च कर दिया जाएगा।

एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 लाइट में कई सारी चीजें हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 8टी के समान होगी।

OnePlus 9 Lite flagship: 8GB RAM, 108MP cameras, Price!

- Advertisement -
sikkim-ad

इसे 90 हर्ट्ज या 120 हर्ट्ज के एमोलेड डिस्प्ले और 8टी की ही तरह क्व ॉड-कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाने की बात कही जा रही है।

वनप्लस 9 और 9 प्रो को क्व ॉलकम के नवीनतम 5एनएम चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन वनप्लस 9 लाइट इसके स्थान पर स्नैपड्रैगन 865 के द्वारा संचालित होगा।

OnePlus 9 Lite With Snapdragon 865 SoC Tipped To Launch Among OnePlus 9  Series Early Next

रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बैक कवर प्लास्टिक का होगा और फोन में वायरलेस चार्जिग की भी सुविधा होगी।

Share This Article