दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड

News Aroma Media
5 Min Read

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G : Honor 90 5G स्मार्टफोन को भारत में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है। ऑनर 90 5G को हाई-मिड-रेंज सेगमेंट (High-Mid-Range Segment) में लॉन्च किया गया है।

इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद OnePlus Nord 3 ने बराबर की टक्कर मिल रही है। चलिए जानते है दोनों में से कौन सा है बेहतर।

दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड-Which of the two do you need, Honor 90 5G or OnePlus Nord 3, decide this way

 

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G की कीमत

8 GB  रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस नॉर्ड 3 5G के बेस मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। जबकि 16 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वाले हाई-ऐंड वेरियंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑनर 90 के 8 जीबी रैम व 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि 12 GB रैम व 512 GB स्टोरेज वाले Top-End Model को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड-Which of the two do you need, Honor 90 5G or OnePlus Nord 3, decide this way

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G डिस्प्ले

Oneplus Nord 3  में बड़ी 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

Oneplus  के फोन में 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। नॉर्ड 3 में फ्रंट पर Dragontrail ग्लास प्रोटेक्शन जबकि बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Honor 90 5G Smartphone में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन (1200 x 2664 पिक्सल) ऑफर करती है।

स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) 1600 Nits है। स्क्रीन पर बीच में Punch-Hole Cutout दिया गया है।

दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड-Which of the two do you need, Honor 90 5G or OnePlus Nord 3, decide this way

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G के प्रोसेसर और स्टोरेज

Oneplus Nord 3 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 GB तक RAM व 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Nord 3 में Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन है जिसमें कोई ब्लोटवेर या एड नहीं मिलते है। स्मार्टफोन को 3 Android OS Update और चार साल तक Security Update मिलेंगे।

Honor 90 5G Smartphone में क्वालकॉम स्नैपड्रगैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 processor) दिया गया है।

हैंडसेट में 12GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प नहीं मिलता है। ऑनर के इस फोन को भारत में Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में Google Apps का सपोर्ट भी मिलता है।

HTech का कहना है कि डिवाइस में दो Android OS Update और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट (Security Update) मिलेंगे।

दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड-Which of the two do you need, Honor 90 5G or OnePlus Nord 3, decide this way

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G के डिजाइन

OnePlus Nord 3 की बात करें तो प्रीमियम और बेसिक मटीरियल (Premium and basic materials) के साथ इसका डिजाइन शानदार है।

हैंडसेट का बैक पैनल ग्लास का बना है और यह Textured Finish के साथ आता है। फोन का फ्रेम प्लास्टिक का बना है। स्मार्टफोन का वज़न 193 ग्राम है।

Honor 90 5G को ग्लास बैक पैनल (Glass Back Panel) के साथ लॉन्च किया गया है जो ग्लॉसी लगता है। फोन देखने में काफी प्रीमियम है।

हैंडसेट को Curved Edge के साथ पेश किया गया है लेकिन यह स्लीक है। हैंडसेट का वज़न 183 ग्राम है और इसे हाथ में पकड़ना सुविधाजनक लगता है। फोन की Design काफी आकर्षक है और कई सारे लोगों को पसंद आ सकती है।

दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड-Which of the two do you need, Honor 90 5G or OnePlus Nord 3, decide this way

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G की कैमरा क्वालिटी

OnePlus Nord 3 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर (Primary Rear Sensor) है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर (Megapixel ultrawide and 2 Megapixel Macro Sensor) मिलते हैं। वनप्लस के इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Front Camera) दिया गया है।

Honor 90 5g Smartphone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस (Ultra-wide Lens and 2 Megapixel Depth Lens) हैं। फोन में आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

दो में से आपको क्या चाहिए Honor 90 5G या OnePlus Nord 3, ऐसे करें डिसाइड-Which of the two do you need, Honor 90 5G or OnePlus Nord 3, decide this way

OnePlus Nord 3 vs Honor 90 5G की बैटरी

OnePlus Nord 3 में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ऑनर 90 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) करती है।

Share This Article