OnePlus Nord N30 5G : OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन को अमेरिका (America) में लॉन्च कर दिया गया है।
बता दें Handset को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट (Certification Site) पर लिस्ट किया गया था।
यह नया फोन पिछले OnePlus Nord N20 5G का अपग्रेड है। लॉन्चिंग के बाद हैंडसेट को अमेरिका में OnePlus की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
नए OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Octa-Core Qualcomm Snapdragon) 695 Processor दिया गया है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
OnePlus Nord N30 5G की कीमत
OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट में आता है।
वेरियंट को अमेरिका में 299.99 डॉलर (करीब 24,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
हैंडसेट को क्रमैटिक ग्रे कलर ऑप्श (Chromatic Gray Color Option) में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट (American Website) पर प्री-ऑर्डर (Pre Order) के लिए उपलब्ध है।
प्री-ऑर्डर पर मिलेंगे OnePlus Nord बड्स फ्री
हैंडसेट को Pre Order करने पर OnePlus Nord बड्स (Buds) Free मिलेंगे।
प्री-ऑर्डर के साथ कंपनी एक साल के लिए Google One Cloud स्टोरेज भी मुफ्त ऑफर कर रही है।
Oneplus Nord CE 3 लाइट को पेस्टल लाइम (Pastel Lime) वेरियंट कलर में लॉन्च किया गया है।
OnePlus Nord N30 5G के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है।
स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hertz है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 Hertz और पिक्सल डेनसिटी (Pixel Density) 391 PPI है।
स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन sRGB, डिस्प्ले P3 और डार्क मोड सपोर्ट करता है।
स्टोरेज एवं कैमरा
695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स (Graphics) के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है।
फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord N30 5G में 108 Megapixels Samsung S5KHM6SX03 प्राइमरी सेंसर, 2 Megapixels डेप्थ और 2 Megapixels मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus Nord N30 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 Megapixels का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
सेंसर डिस्प्ले पर दिए गए होल-पंच में मौजूद है।
5000mAh की बैटरी
OnePlus Nord N30 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
वनप्लस के इस फोन में 50W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट 5G, GPS, वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
सिक्यॉरिटी (Security) के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) दिया गया है।
डिवाइस का वज़न 195 ग्राम और डाइमेंशन 165.5mm x 76.0mm x 8.3mm है।