Big announcement of OnePlus : अक्सर ऐसा देखा गया है की लोग बड़े शौक से स्मार्टफोंस (Smartphones) खरीदते है। लेकिन कुछ ही महीनों में स्क्रीन में Green Line आने की शिकायत करने लगते है।
और ऐसा किसी एक कंपनी के साथ नहीं होता। अच्छे से अच्छे कंपनी के फ़ोन में ये समस्या देखने को मिलती है। यहीं समस्या OnePlus के एमोलेड डिस्प्ले (Amoled display) वाले फोन के साथ देखने को मिली है।
पिछले कुछ महीनों में OnePlus के फोन के साथ ग्रीन लाइन को लेकर कई लोगों ने शिकायतें की हैं। इन शिकायतों के बाद OnePlus ने एक बड़ा कदम उठाया। लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए की आखिर ग्रीन लाइन है क्या।
ग्रीन लाइन क्या है?
वनप्लस (OnePlus) के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन की डिस्प्ले पर एक Green line दिख रही है जो कि तमाम उपायों के बाद भी खत्म नहीं हो रही है। कई Users ने इसे रिपेयर भी कराया है लेकिन उसके बाद भी समस्या ज्यों का त्यों बनी है।
OnePlus ने दी लाइफटाइम वारंटी
OnePlus ने डिस्प्ले के साथ लाइफटाइम वारंटी (Lifetime Warranty) की घोषणा की है। OnePlus ने यह घोषणा भारतीय यूजर्स के लिए की है। इसके अलावा फोन को Upgrade करने पर भी छूट की घोषणा की गई है।
OnePlus के एक प्रवक्ता ने टेक वेबसाइट एंड्रॉयड ऑथरिटी (Tech Website Android Authority) को दिए एक बयान में कहा है कि भारत में जितने भी OnePlus के फोन की डिस्प्ले के साथ ग्रीन लाइन आ रही है, उन्हें लाइफटाइम वारंटी (Lifetime Warranty) दी जाएगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वारंटी सिर्फ डिस्प्ले की है, ना कि पूरे स्मार्टफोन की।
OnePlus का अपग्रेड ऑफर
OnePlus ने उन ग्राहकों के लिए अपग्रेड ऑफर (Upgrade Offer) की भी घोषणा की है जिनकी डिस्प्ले में ग्रीन लाइन आ रही है। OnePlus के कई सर्विस सेंटर पर इसे लेकर नोटिस भी लगा है।
यदि आपके पास OnePlus 8 Pro, 8T, 9 या 9R है और उसमें ग्रीन लाइन आ रही है तो आप Discount के साथ OnePlus का नया फोन खरीद सकते हैं।