नए साल के शुरुआत में लॉन्च होगी Oneplus watch

News Aroma Media

नई दिल्ली: बहुराष्ट्रीय कंपनी वनप्लस Oneplus के सीईओ पीट लाउ ने कन्फर्म कर दिया है वनप्लस वॉच कब लॉन्च होने वाली है।

अपने ट्विटर हैंडल से बीते दिनों पीट ने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर दी जाएगी।

कंपनी इस स्मार्टवॉच को किस महीने की कौन सी तारीख को लॉन्च करेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पीट लाउ ने यह जरूर कन्फर्म किया था कि कंपनी गूगल से वियर ओएस में सुधार को लेकर बातचीत कर रही है, लेकिन इसमें यह कन्फर्म नहीं किया गया था कि वनप्लस वॉच में गूगल का वियर ओएस ही दिया जाएगा।

वनप्लस वॉच में मिलने वाले फीचर्स के बारे में आने वाले कुछ हफ्तों में सही जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

वनप्लस से पहले इसके सिस्टर कंपनियांज ओप्पो और रियलमी ने इसी साल अपने स्मार्टवॉचेज को लॉन्च किया था। इन दोनों कंपनियों के स्मार्टवॉच को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

वनप्लस की वॉच थोड़ी प्रीमियन कैटिगरी की हो सकती है और यह फीचर्स के मामले में ऐपल वॉच को भी टक्कर दे सकती है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी इस वॉच को अपकमिंग वनप्लस 9 सीरीज के डिवाइसेज के साथ लॉन्च कर सकती है। वनप्लस वॉच के फीचर्स के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें राउंड शेप डायल मिलेगा। यह वॉच वियर ओएस पर काम करेगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।