OnePlus Nord N30 5G : स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus अपने सस्ते फोन OnePlus Nord N30 5G को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट (Geekbench Benchmarking Site) पर देखा गया है। इस फोन को OnePlus Nord N20 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन (Octa-Core Snapdragon) 695 और 8 GB RAMसपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
OnePlus Nord N30 5G को अमेरिकी बाजार (US market) में OnePlus Nord CE 3 लाइट के रीब्रांडेड वर्जन (Rebranded Version) के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
OnePlus Nord N30 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच लिस्टिंग में OnePlus स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2513 के साथ दिखाया गया है।
यही मॉडल नंबर हाल ही में Google Play कंसोल साइट पर दिखाई दिया था और तब इसे OnePlus Nord N30 5G से जुड़ा माना जा रहा था।
लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को Octa-Core चिपसेट से लैस किया जाएगा।
स्टोरेज
यह 2.21GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड (Max Clock Speed) के साथ दो CPU कोर और 1.80GHz पर कैप्ड छह कोर दिखाता है।
ये CPU स्पीड स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के जैसी है। साइट यह भी दिखाती है कि फोन में 7.23GB मेमोरी है। यानी फोन को 8GB RAM से लैस किया जा सकता है।
एंड्रॉयड 13 के साथ किया जा सकता है पेश
बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus Nord N30 5G को एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया जा सकता है।
इस फोन के अमेरिका में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस फोन को भारत में अप्रैल में 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। इस कीमत पर 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
OnePlus Nord CE 3 लाइट 5जी में 6.72 इंच का फुल HDD LCD डिस्प्ले है, जिसके साथ डायनामिक रिफ्रेश रेट 120Hz है।
यह एक स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256 GB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट (Triple Rear Camera Unit) पैक की गई है।
फोन में 108 Megapixels Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर और 16 Megapixels का सेल्फी सेंसर मिलता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।