ONGC Recruitment 2023 : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) में इस वर्ष 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आप ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर हो रही भर्ती
Executive Accounts Officer – 133
Data Entry Operator– 37
Secretary Assistant- 189
Mechanic Auto Electronics – 5
Electrician – 176
Information and Communication Technology System Maintenance – 11
Laboratory Assistant– 76
Stenographer – 10
Civil Executive – 55
Computer Science Executive – 32
Petroleum Executive – 5
Store Keeper – 33
Electronics Mechanic – 47
Information and Communication Technology System Maintenance – 34
Medical Laboratory Technician– 5
Medical Laboratory Technician – 5
Refrigeration and Air Conditioning Mechanic – 22
Electronics Executive – 22
Instrumentation Executive – 55
Industrial Welder – 86
E&T Executive – 10
Electrical Executive – 51
Mechanical Executive – 86
Cabin/Room Attendant – 6
Library Assistant – 3
Engineer – 71
Draftsman– 28
Mechanic– 51
Surveyor – 16
Executive– 10
Dresser– 8
Medical Laboratory Technician – 3
Mechanic Automobile– 8
House Keeper– 2
Mechanic Auto Electronics – 1
अप्लाई करने की योग्यता और आयु सीमा
इसके लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए 18 से 24 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इसके लिए बोर्ड नंबर के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा। इसके लिए Merit List तैयार किया जाएगा। उसके बाद पास होने वालों को कॉल लेटर भेजा जाएगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
इसके लिए 7000 से लेकर 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड (Stipend) के रूप में दिए जायेंगे।
कैसे करें अप्लाई
1. ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं।
2. होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
3. ONGC Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको फॉर्म का Option दिखेगा।
5. फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरें।
6. इसके बाद मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर (Documents, Photo and Signature) अपलोड करें।
7. सबसे लास्ट में फॉर्म सब्मिट (Form Submit) कर पेमेंट कर दें।
8. इसके बाद Form की एक Copy अपने पास रख लें।