दीपावली तक प्याज भी अब लोगों को रुलाएगी, दूध ने पहले कर दिया है बदहाल

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: महंगाई का (Inflation) तड़का एक बार फिर लगने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस बार इसकी मार ऐसी खाद्य वस्तु पड़ने वाला है, जिसका अमूमन हर घर में इसका इस्तेमाल होता है।

हालांकि जो लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते उन पर ज्यादा असर नहीं दिखने वाला है। ये खाद्य पदार्थ (Food lngredident) है प्याज। जी हां, दूध के (Milk) बढ़े दाम के अब प्याज के (Onion) दाम बढ़ने के आसार हैं। ऐसा दिवाली के बाद होने की आशंका है।

Onion Price

बीते सप्ताह इतनी महंगाई में बढ़ोतरी हुई

एक रिपोर्ट के अनुसार बीते हफ्ते में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में (Price) लगभग 60-80% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कीमतों में उछाल तब तक जारी रहेगा जब तक कि नवंबर के पहले सप्ताह तक ताजा Crop Market (फसल बाजार) में नहीं आ जाती।

- Advertisement -
sikkim-ad

Onion Price

इतना हो सकता है प्याज का दाम

प्याज का रिटेल मूल्य (Retail Price) 40 प्रति किलोग्राम को पार कर गया है और व्यापारियों ने (Merchant) कहा कि यह 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ जाएगा।

अक्टूबर की शुरुआत में रिटेल बाजार में (Retail Market) प्याज 15 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच मिल रही थी। बता दें कि लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) के चलते देश में हर वर्ग त्रस्त है।

Onion Price

विशेषकर Middle And Lower Class (मध्यम व निम्न वर्ग) को ज्यादा परेशानी हो रही है। ऊपर से सरकार है कि इस ओर ध्यान ही उचित नहीं समझ रही।

Share This Article