रांची: झारखंड में बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के लिए खुशखबरी।
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग के 923 नानगजटेड (Non Gazetted) यानी अराजत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) 30 जून से शुरू हो गया है।
आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई है। गौरतलब है कि झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने आवेदन प्रारंभ करने की तारीख 20 जून रखी थी, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से इसे 26 जून किया गया है।
कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवार 29 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड (Upload Photo & Signature) 31 जुलाई की मध्य रात्रि तक होगा।
2 से 4 अगस्त की मध्य रात्रि तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
नगरपालिका सेवा संवर्ग (Municipal Service Cadre) के वेटनरी ऑफिसर (Veterinary Officer) के 10, गार्डेन अधीक्षक के 12, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, सेनेटरी सुपरवाइजर (Sanitary Supervisor) के 645, राजस्व निरीक्षक के 184 व विधि सहायक के 46 पदों पर नियुक्ति होनी है।
कैसे होगी परीक्षा और फाइनल चयन
फाइनली उम्मीदवारों का चयन एक चरण में होने वाली मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। सही उत्तर पर 3 अंक तथा गलत जवाब देने पर एक अंक कटेगा।
तकनीकी विशिष्ट के 100 प्रशन होंगे। इसमें पास होने के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा सामान्य अध्यन व सामान्य गणित के 20-20 प्रशन होंगे। प्रश्न पत्र में सामान्य विज्ञान के 10 प्रश्न दिए जाएंगे।