swiggy और zomato को चैलेंज करते हुए आगे बढ़ रहा ONDC, ऑनलाइन फूड डिलीवरी…

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली : भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) में जोमाटो और स्विग्गी (Zomato and Swiggy) का दबदबा है और इसे टक्कर देने के लिए अब ONDC ने कमर कस ली है।

आप पिछले कुछ दिनों से ONDC नाम सुर्खियों में देख रहे होंगे। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स, यानी ONDC भी Zomato and Swiggy जैसे ही ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर (Food Service Provider) के रूप में काम करता है, जिसके जरिए आप लोकल फूड शॉप से अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ONDC का तेजी से सुर्खियां बटोरने का कारण इसके द्वारा Swiggy और Zomato से कम कीमत में फूड डिलीवर करना है। अन्य फूड डिलीवरी प्रोवाइडर ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए रेस्टोरेंट से 20 से 30% तक का भारी कमीशन चार्ज करते हैं।

इसके अलावा, अगर आप इनके प्रीमियम सब्सक्राइबर (Premium Subscriber) नहीं हैं, तो आपको बड़ा डिलीवरी चार्ज (Delivery Charge) भी वसूला जाता है। यही कारण है कि कई बार Restaurant अपने Menu में मौजूद मूल कीमत के विपरीत इन Platform पर बढ़ा हुआ प्राइस रखते हैं और आखिरकार आपको यहां से खाना मंगवाना महंगा पड़ता है।

स्विग्गी और जोमैटो को चैलेंज करते हुए आगे बढ़ रहा ONDC,ऑनलाइन फूड डिलीवरी…-ONDC moving forward challenging Swiggy and Zomato, online food delivery…

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है ओएनडीसी

ONDC को दरअसल केंद्र सरकार द्वारा विकसित किया गया एक प्लेटफार्म है। यह रेस्टोरेंट (Restaurant) को अपना भोजन सीधे कंज्यूमर्स (Consumers) को बेचने की अनुमति देता है। इसके अलावा Platform पर राशन का सामान, घर की साज-सज्जा, साफ-सफाई के जरूरी सामान आदि भी उपलब्ध हैं।

सितंबर 2022 में बेंगलुरु ONDC का उपयोग करने वाला पहला शहर बना था। यह Platform कई शहरों में उपलब्ध है और लोग अच्छी डील प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

स्विग्गी और जोमैटो को चैलेंज करते हुए आगे बढ़ रहा ONDC,ऑनलाइन फूड डिलीवरी…-ONDC moving forward challenging Swiggy and Zomato, online food delivery…

मिल रहा है सस्ता खाना

नोएडा के निवासी दीपक वर्मा बताते हैं कि ONDC पर इस समय Swiggy और Zomato जैसे अन्य प्लेटफॉर्म से भी सस्ता खाना मिल रहा है। उन्होंने नोएडा के एक नामी रेस्टोरेंट से ओएनडीसी, स्विगी और जोमैटो पर आर्डर किया।

इन सबमें सस्ता फूड ONGC पर मिला। उनका कहना है कि इस पर मैकडोनाल्ड, टाको बेल, बेहरूज बिरयानी, Wow Momo, पिज्जा हट, CCD आदि जैसे रेस्टोरेंट के भोजन 30 से 80 फीसदी Discount  पर मिल रहे हैं, यदि वे Paytm, Phonepe, Magicpinजैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। वहीं Swiggy और Zomato से Order करने पर महंगा पड़ रहा है। इसलिए यह हिट हो रहा है।

स्विग्गी और जोमैटो को चैलेंज करते हुए आगे बढ़ रहा ONDC,ऑनलाइन फूड डिलीवरी…-ONDC moving forward challenging Swiggy and Zomato, online food delivery…

कैसे करें ओएनडीसी का इस्तेमाल

ONDC का उपयोग UPI प्लेटफॉर्म Paytm के माध्यम से किया जा सकता है। सर्च बार में ‘ONDC ’टाइप करें और स्क्रीन पर कई तरह के विकल्प दिखाई देते हैं जिनमें किराने का सामान और साफ-सफाई के जरूरी सामान से लेकर फूड स्टोर (Food Store) तक शामिल हैं।

स्विग्गी और जोमैटो को चैलेंज करते हुए आगे बढ़ रहा ONDC,ऑनलाइन फूड डिलीवरी…-ONDC moving forward challenging Swiggy and Zomato, online food delivery…

यदि आप एक रेस्तरां से खाना Order करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ओएनडीसी फूड (ONDC Food) पर जाएं और उस व्यंजन को देखें जिसे आप Order करने की कोशिश कर रहे हैं। फिर इसी पर पेमेंट भी हो जाएगा।

TAGGED:
Share This Article