रांची: झारखंड में काेराेना का टीका लगाने के लिए केंद्राें की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। राज्य में 48 केंद्राें पर टीका लगाने का काम शुरू हुआ था।
अब 95 केंद्राें पर टीके लगाए जा रहे हैं।
बुधवार तक 5587 डाॅक्टराें और स्वास्थ्यकर्मियाें ने टीके लगवाए।
हालांकि 9414 लाेगाें काे टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
यानी टीकाकरण सिर्फ 59 फीसदी रहा।
रांची में छह केंद्राें पर 432 लाेगाें काे टीके लगे जबकि सबसे ज्यादा 745 लाेगाें काे पलामू में टीके लगाए गए।
इनमें 22 लाेगाें में मामूली साइड इफेक्ट दिखा।
राज्य में अब तक 18,422 लाेगाें काे टीके लगाए जा चुके हैं।
हालांकि अब तक 30831 लोगों (60%) को टीके लगाने का लक्ष्य का था।