मेदिनीनगर: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल अदालत का आयोजन किया गया। इसमें एक कैदी का मामला आया।
राजेन्द्र प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मामला चल रहा था लेकिन मामले का निपटारा नहीं किया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कच्छप, न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार मुंडा, प्रोबेशनर न्यायिक दंडाधिकारी
अमित बंसल, जेलर धर्मशीला, अधिवक्ता वीणा मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, प्रकाश रंजन,इंदु भगत, संजीव सिंह आदि लोग उपस्थित थे।