30 तारीख की वार्ता में सिर्फ़ पूंछ निकली है, हाथी निकलना बाकी है: योगेंद्र यादव

News Aroma Media
#image_title

नई दिल्ली: स्वराज इंडिया अभियान के योगेंद्र यादव ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर 30 तारीख की वार्ता में सिर्फ़ पूंछ निकली है, हाथी निकलना बाकी है।

उन्होंने कहा कि दो बड़े मुद्दों पर तीनों कानूनो को रद्द करने और एमएसपी को कानूनी दर्जे पर सरकार टस से मस नहीं हुई है, 4 जनवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में यदि कुछ निर्णय नहीं निकला तो हम ये आंदोलन और तेज करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “4 तारीख़ की वार्ता में कुछ नहीं निकला तो 6 तारीख़ को जीटी करनाल रोड पर ट्राली यात्रा निकालेंगे।

अगर सरकार नहीं मानी तो अगले हफ़्ते कोई तारीख़ निर्धारित करके शाहजहांपुर बार्डर पर दिल्ली की तरफ़ बढ़ेंगे।

हम देश भर में किसान कानूनों को लेकर जन जागृति अभियान चलाया जाएगा।

इस बीच केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 37 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान संगठनों ने शुक्रवार को अहम बैठक की।

इस बैठक के बाद किसान नेता डॉ धर्मपाल ने बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई है और इस बैठक में केंद्र सरकार के साथ हुई मीटिंग का रिव्यू भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज की बैठक में हमने कुछ अहम निर्णय किए हैं।