रांची: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए राज्य के 119 स्कूलों का चयन किया गया है। नौ कैटेगरी में बांटे गए स्कूलों में हर कैटेगरी में अव्वल आने वाले एक-एक स्कूल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सम्मानित करेंगे।
वहीं बाकी 110 स्कूलों को जिलों में सम्मानित किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इन स्कूलों की सूची जारी कर दी है।
स्पेशल कैटेगरी में सिर्फ एक स्कूल जमशेदपुर का समर्थ आवासीय विद्यालय शामिल है। राजधानी रांची के केवल तीन स्कूल ही स्वच्छ विद्यालय सम्मान कार्यक्रम के लिए चयनित हुए हैं।
मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे सीएम
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूलों के प्रधानाध्यापक, बाल संसद के स्वच्छता मंत्री और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष या एक सक्रिय सदस्य शामिल होंगे।
सभी 119 स्कूलों के लिए पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री 3 दिसंबर को मैट्रिक और इंटर 2020 की परीक्षा में पहले तीन स्थान पर आने वाले जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करेंगे।
इसके अलावा लर्नेटिक्स एप, डीजी स्कूल एप और स्कूलों में हेल्थ प्रोग्राम भी लॉन्च करेंगे।