Student suspended.: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बॉयज हॉस्टल ले जाने की कोशिश करने वाले मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है।
दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इस घटना में शामिल पांच छात्राओं और एक छात्र को सस्पेंड कर दिया है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जब तक आंतरिक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक इन छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यहां बताते चलें कि यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ, जिसमें एक छात्र को हॉस्टल में एक बड़ा ट्रॉली बैग खींचते देखा गया।
शक होने पर सुरक्षा कर्मियों ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें एक छात्रा अंदर छिपी हुई पाई गई।
इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित छात्र और 05 छात्राओं को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एक आंतरिक अनुशासनात्मक जांच समिति गठित की गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रावास के नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।