देवघर: देवघर एम्स में जनवरी के अंतिम सप्ताह से ओपीडी सेवा शुरु किया जाएगा।
इसके पहले जनवरी के पहले सप्ताह तक ओपीडी बिल्डिंग एम्स प्रबंधन को हैंड ओवर किये जाने की संभावना है।
देवघर एम्स के निदेशक सौरभ वार्ष्णेय ने शनिवार को बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह तक ओपीडी बिल्डिंग एम्स प्रबंधन को मिल जाने की संभावना है।
इसके बाद इसमें एक महीने के अंदर तैयार कर ओपीडी सेवाएं शुरु कर दी जाएंगी।
वहीं एम्स निरीक्षण के लिए पहुंचे देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि भवन निर्माण करा रही कंपनी को जल्द ही ओपीडी बिल्डिंग तैयार करने के निदेश दिए गए हैं। अभी तकरीबन 1500 श्रमिक काम कर रहे हैं।
जनवरी के पहले सप्ताह तक ओपीडी बिल्डिंग एम्स प्रबंधन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।