रांची में बच्चों को शिक्षा देने के लिए खुले स्कूल, जहां पहली से 8वीं कक्षा के बच्चे एक ही कमरे में पढ़ने को हैं मजबूर

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: ओरमांझी प्रखंड के सुदुरवर्ती क्षेत्र पिपराबंडा में सरकार की ओर से शिक्षा देने के उदेश्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोला गया है।

इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है।

विद्यालय में वर्तमान में 83 बच्चों का नामांकन है और शिक्षक मात्र एक है।

विद्यालय के शिक्षक जीवन मुंडा से पूछने पर बताया कि पठन-पाठन कार्य करने में तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कभी दो कमरे में तो कभी एक ही कमरे में बच्चो को एक साथ बैठाकर पढ़ाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक कक्षा से लेकर कक्षा सात तक सभी की अलग-अलग किताबें रहती हैं।

ऐसे मे चाह कर भी पूरा ज्ञान दे पाना कठिन है। ऐसे प्रखंड में कई विद्यालय हैं, जो ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इन समस्याओं पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि बच्चों को सही से शिक्षा मिल सके।

Share This Article