आंखें खोल कर देखिए, एयर कंडीशनर कमरों में नहीं, फील्ड में काम कर रही सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…

News Aroma Media
5 Min Read

चतरा : चतरा जिले से राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचायत स्तर दवा दुकान योजना (Dream Project Panchayat Level Drug Shop Scheme) की शुरुआत हो गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को पंचायतों में दवा दुकान संचालित करने का लाइसेंस (License) सौंप कर इस योजना का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग तीन अरब 78 करोड़ रुपये की 219 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास (Inauguration-foundation stone of schemes) किया। वहीं लाभुकों के बीच दो करोड़ 81 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव-गांव में भी दवा दुकान खोली जाएंगी। यहां जरूरी और अनिवार्य दवाएं उपलब्ध होंगी, ताकि रिमोट और दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को दवाओं (Medicines To The Villagers) के लिए प्रखंड और जिले की दौड़ नहीं लगाना पड़े।

आंखें खोल कर देखिए, एयर कंडीशनर कमरों में नहीं, फील्ड में काम कर रही सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…-Open your eyes and see, air conditioners are not in the rooms, the government is working in the field, Chief Minister Hemant Soren…

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य को बेहतर और जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को एक बेहतर और जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास जारी है, ताकि सरकार की नजरें और योजनाएं सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच सकें।

इस सिलसिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आपकी समस्याओं का निष्पादन किया गया। इस तरह की योजना फिर से शुरू की जाएगी, ताकि जनता के साथ सरकार का जुड़ाव बना रहे।

आंखें खोल कर देखिए, एयर कंडीशनर कमरों में नहीं, फील्ड में काम कर रही सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…-Open your eyes and see, air conditioners are not in the rooms, the government is working in the field, Chief Minister Hemant Soren…

एयर कंडीशनर कमरे में नहीं, धरातल पर काम कर रही सरकार

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार एयर कंडीशनर (Air Conditioner) कमरे में बैठकर नहीं, बल्कि जाड़ा, गर्मी और बरसात, कोई भी मौसम हो, फील्ड में काम कर रही है, ताकि लोगों की परेशानियां और समस्याओं को हम समझ सकें।

इतना ही नहीं योजनाएं धरातल पर उतरे जा रही हैं। सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत (Ground Reality) की जानकारी लें।

आंखें खोल कर देखिए, एयर कंडीशनर कमरों में नहीं, फील्ड में काम कर रही सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…-Open your eyes and see, air conditioners are not in the rooms, the government is working in the field, Chief Minister Hemant Soren…

राज्य को मजबूत और लोगों को उनके पैरों पर खड़ा करने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब राज्य मजबूत होगा और राज्य तभी मजबूत होगा जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मुख्य केंद्र (Grand Central) में रखकर योजनाएं बना रही है।

किसानों, मजदूरों के हित में सरकार काम कर रही है। ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने, बेहतर शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के मौके देने समेत कई सेक्टर में विशेष तौर पर काम किया जा रहा है ताकि, राज्य और राज्य वासियों को खुशहाल बना सकें।

आंखें खोल कर देखिए, एयर कंडीशनर कमरों में नहीं, फील्ड में काम कर रही सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…-Open your eyes and see, air conditioners are not in the rooms, the government is working in the field, Chief Minister Hemant Soren…

वरीय पदाधिकारियों और जिलों के डीसी-एसपी के साथ लंबी बैठक हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी महीने की 15 और 16 तारीख को राज्य के वरीय अधिकारियों और सभी जिलों के DC और SP के साथ विकास और विधि व्यवस्था (Development and Law and Order) को लेकर मैंने लंबी चर्चा की।

अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और विधि व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी समुचित कदम उठाएं। जनता का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार संवेदनशील

हेमंत सोरेन ने कहा कि कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रक्रिया चल रही है। इस सिलसिले में मुझे ग्रामीणों से कुछ शिकायतें मिल रही हैं।

मैं भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) से प्रभावित होने वालों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा। उनको उनका हक और अधिकार हर हाल में मिलेगा। इसे लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।

177 योजनाओं की आधारशिला रखी, 42 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 अरब 64 करोड़ 34 लाख 68 हजार 925 रुपये की लागत वाली 177 योजनाओं की नींव रखी, जबकि 14 करोड़ 6 लाख 741 रुपये की 42 योजनाओं का उद्घाटन (Inauguration of Schemes) किया।

वहीं, लाभुकों के बीच 2 करोड़ 81 लाख 15 हजार 446 रुपये की परिसंपत्तियों बांटी। इस कार्यक्रम में 11 नव नियुक्तों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) प्रदान किया।

Share This Article