दो शिशु सहित इजराइल में फंसे 235 भारतीय पहुंचे घर, ऑपरेशन अजय…

इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है

News Aroma Media
2 Min Read

Operation Ajay : आख़िरकार भारतीय अपने घर लौट ही आए। ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के तहत दो शिशुओं सहित 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। इस्राइल में फंसे भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गया है।

3000 लोगों की मौत

इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले, 212 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था।

इस्राइल से 11 बजे रवाना हुआ विमान

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय यात्रियों को विमान ने तेल अवीव से शुक्रवार रात 11.02 बजे उड़ान भरी थी। भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने बताया कि दूतावास ने तीसरे खेप में शामिल लोगों को ईमेल कर जानकारी दे दी है। बाद की उड़ानों के लिए लोगों को दोबारा संदेश भेजा जाएगा।

भारत सरकार का धन्यवाद

इस्राइल के सफेड स्थित इलान यूनिवर्सिटी (Ilan University) से PHD कर रहे भारतीय छात्र सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) ने इस्राइल से उड़ान भरने से पहले कहा था कि इस्राइल में खौफ का माहौल है।

यहां की स्थिति बेहद खराब है। इस्राइल से हमें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मैं भारत सरकार (Indian government) का धन्यवाद देना चाहता हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वंदे मातरम के नारे

शनिवार को 235 यात्रियों को लेकर इस्राइल से रवाना होने वाली भारतीय विमान में मौजूद सभी यात्रियों ने मिलकर वंदे मातरम (Vande Matram) के नारे लगाए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह सभी यात्रियों से मुलाकात किए।

ऑपरेशन अजय जारी रहेगा

विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह (Ranjan Singh) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस्राइल से 235 भारतीय यात्रियों को वापस लाया गया है। उन्होंने कहा कि वहां करीब 18,000 भारतीय रहते हैं, जिन्हें सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply