उत्तरकाशी : सिलक्यारा में बन रही सुरंग के भीतर 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों (41 Laborers Trapped Inside the Tunnel) के रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के दौरान पहले चार इंच का पाइप फिट किया गया था, अब छह इंच वाली पाइप का सहारा लिया जा रहा है, जिसे बंद पड़ी सुरंग में छेद कर फिट किया गया है। इस पाइप के जरिए मजदूरों तक भोजन पानी पहुंचाया जा रहा है।
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कोर्पोरेशन (NHIDCL) के डायरेक्टर अंशु मनीष खुल्को ने बताया कि मंगलवार सुबह छह इंच वाले पाइप के जरिए संतरे, केले और दवाइयां भेजी जा चुकी हैं।
मजदूरों को ऐसा खाना दिया जा रहा है, जो आसानी से पच जाए
डिनर में मजदूरों को सॉलिड फूड में वेज पुलाव और मटर पनीर (Veg Pulao and Matar Paneer) के अलावा, चार इंच वाले पाइप के जरिए ड्राई-फ्रूट, पानी भेजा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों (Doctors) ने इन मजदूरों के लिए खिचड़ी और दलिया का सुझाव दिया था लेकिन, रविवार को छह इंच वाले पाइप के ब्लॉक होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया हालांकि, ब्लॉकेज खत्म होने के बाद सोमवार रात खिचड़ी और दलिया को चौड़े मुंह वाली प्लास्टिक की बोतलों में पैक कर मजदूरों तक पहुंचाया गया। होटल के मालिक अभिषेक रामोला ने बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में मजदूरों को ऐसा खाना दिया जा रहा है, जो आसानी से पच जाए।