Operation Safaya’ in Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ 172वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया एक बड़ा हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का जखीरा बरामद किया।
जंगल में चला सर्च ऑपरेशन, बरामद हुआ नक्सली सामान
गढ़वा के खपरी महुआ और तुमेरा के जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक देसी रिवॉल्वर, एक बम, 26 खोखा (हथियारों के खोल), 53 जिंदा गोलियां, दो वॉकी-टॉकी सेट, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार कोलबेल इलेक्ट्रॉनिक स्विच और सैमसंग का एक टैबलेट बरामद किया है।
तकनीकी उपकरण भी थे छिपाकर रखे
नक्सली न केवल हथियार बल्कि संचार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तकनीकी उपकरण भी छिपाकर रखे थे। बरामद वॉकी-टॉकी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस बात की पुष्टि करते हैं कि माओवादी तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहे थे।
ऑपरेशन जारी, मिल सकते हैं और भी सुराग
गढ़वा पुलिस और CRPF का यह ऑपरेशन अभी जारी है। संभावना जताई जा रही है कि इलाके में और भी हथियार या नक्सली सामग्री छिपी हो सकती है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी तेज कर दी है।