नई दिल्ली: ओप्पो ने रेनो-5 5जी और रेनो 5 प्रो के बाद अब रेनो 5 4जी लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ने वनीला रेनो 5 स्मार्टफोन का 4जी वेरियंट लॉन्च कर दिया है।
रेनो 5 4जी की खासियतों के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गई है।
इसके अलावा इस फ़ोन में 64एमपी का बैक कैमरा और 44 एमपी का सेल्फी कैमरा है। अभी इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया गया है।
अगले माह फोन इंडोनेशिया में एंट्री करेगा। ओप्पो रेनो 5 5जी सीरीज को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ओप्पो रेनो 5 4जी कंपनी के 5जी वेरियंट की तुलना में थोड़ा सस्ता है। इसकी कीमत 8,690,000 वीएनडी (करीब 27,500 रुपए) है। वहीं रेनो 5 5जी को करीब 30,000 रुपए में उपलब्ध कराया गया था।
ओप्पो रेनो 5 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है।
ओप्पो ने फोटोग्राफी के लिए रेनो 5 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2एमपी का डेप्थ सेंसर और 2एमपी का मैक्रो लेंस मौजूद है।
साथ ही फोन के फ्रंट में 44एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ओप्पो रेनो 5 स्मार्टफोन में 4,31ओएमएच की बैटरी दी गई है, जो 50वाट फास्ट चार्जिंग से लैस है।
साथ ही इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, 4जी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।