OPPO ने रोलेबल डिस्प्ले वाले कॉन्सेप्ट फोन पर से पर्दा उठाया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बीजिंग: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने मंगलवार को रोलेबल डिस्प्ले वाले अपने एक कॉन्सेप्ट फोन पर से पर्दा उठा दिया।

कम्पनी ने इसे ओप्पो एक्स 2021 नाम दिया है। इसके अलावा ओप्पो ने अपने सालाना कॉन्फ्रेंस में ऑगुमेंटेड रिएलिटी (एआर) ग्लास 2021 को भी पेश किया।

कम्पनी के मुताबिक ओप्पो एक्स 2021 रोलेबल कॉन्सेप्ट हैंडसेट उसके आर एंड डी विभाग की नई उपलब्धि है। इसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के अलावा स्ट्रक्चरल स्ट्रैकिंग है जिससे यूजर्स को नेचुरल इंटरेक्टिव एक्सपीरिएंस मिलेगा।

इस बीच, ओप्पो एआर ग्लास 2021 एक कॉम्पैक्ट तथा अल्ट्रा लाइट डिवाइस है और यह अपने पूर्ववर्ती से कम से कम 75 फीसदी हल्का है।

इसमें डाइवर्स सेंसर लगे हैं। यह स्टीरियो फिशआई कैमरा, एक टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर तथा एक आरजीबी कैमरा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article