बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का मौका, 1.77 लाख की सैलरी

FSSAI ने ग्रुप A और ग्रुप B के लिए कुल 11 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर के 5 पद और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 6 पद शामिल हैं

Newswrap
Government Jobs

Sarkari Naukri: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने कुछ पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं जिनके लिए 45 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है।

किस पद पर कितनी वैकेंसी

FSSAI ने ग्रुप A और ग्रुप B के लिए कुल 11 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर के 5 पद और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 6 पद शामिल हैं।

योग्यता

  • असिस्टेंट डायरेक्टर: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव, फाइनेंस, या ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट विभाग में 6 साल का अनुभव भी चाहिए।
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके पास 3 साल का कार्यानुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

FSSAI भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा, किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी।

वेतन

  • असिस्टेंट डायरेक्टर: पे लेवल -10 के तहत ₹56,100 से ₹1,77,500 प्रति माह।
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: पे लेवल-8 के तहत ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रति माह।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन इस पते पर भेजा जा सकता है: असिस्टेंट डायरेक्टर, FSSI हेडक्वार्टर, तीसरी मंजिल, एफडीए भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली