Opportunity to Get Job in Railways: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी (Job in Railways) पाने का सुनहरा अवसर है।
दरअसल पूर्वी रेलवे ने Group C और D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत स्तर-1, 2, 3, 4 और 5 की रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RRC/ER की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org. और rrcrecruit.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों पर भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 है। बताते चलें यह भर्ती खेल कोटे के तहत की जाएगी।
पदों का ब्यौरा
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 60 पदों को भरा जाएगा।
ग्रुप ‘सी’, लेवल-4/लेवल-5: 5 पद
ग्रुप ‘सी’ लेवल-2/लेवल-3: 16 पद
ग्रुप ‘डी’ लेवल-1 (7वीं सीपीसी): 39 पद
शैक्षणिक योग्यता
स्तर-4 या स्तर-5: किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
लेवल-2 या लेवल-3: कक्षा 12वीं (10+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थानों आदि से होनी चाहिए।
या मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा करना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थानों आदि से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना की तिथि 01.01.2025 होगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में 50 अंकों के लिए मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि का मूल्यांकन, 40 अंकों के लिए खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच के अवलोकन और 10 अंकों के लिए शैक्षिक योग्यता शामिल है।
भर्ती प्रक्रिया के लिए E-Call लेटर RRC/ER की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है।
शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए।