Best Smartphone List : अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन (Great Smartphone) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक शानदार फीचर्स (Great Features) वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बेहद ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
वैसे तो E-Commerce Website पर एक से बढ़ कर एक Offer दिए जाते हैं, लेकिन फोन कंपनी के Official Page से भी काफी कम दाम में खरीदारी की जा सकती है।
Realme 10 पर डिस्काउंट
यहां हम बात कर रहे हैं Realme 10 की। Realme के Official Site से इस फोन को ग्राहक 13,999 रुपये के बजाए सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
ICICI Bank Offer के तहत ग्राहकों को इसपर पूरे 1,000 रुपये का Instant Discount दिया जाएगा। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले
Realme 10 के Features की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका Screen to Body Ratio करीब 84.4 पर्सेंट है। इसका डिस्प्ले Full HD+ Resolution के साथ आता है, जिसपर Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन मिल गई है।
फोन का Display 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये 1000nits की पीक Brightness के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर Realme के इस फोन में MediaTek MT8781 Helio G99 मिलता है, और इसमें Mali-G57 MC2 GPU मिलता है।
कैमरा क्वालिटी भी है शानदार
कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 Megapixel का प्राइमेरी कैमरा सेंसर (Primary Camera Sensor) PDAF के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2 Megapixel का सेकेंडरी B&W Depth मिलता है।
फोन का कैमरा 30fps पर 1080p Video Recording का Option दिया जाता है। सेल्फी और Video Calling के लिए Realme 10 में 16 Megapixel का वाइड फ्रंट कैमरा सेंसर (Wide Front Camera Sensor) मिलता है।
इस Device में Android OS पर बेस्ड Realme UI 3.0 दिया गया है। फोन में डेडिकेटेड Micro SD Card के अलावा फोन में 8GB तक इंस्टॉल्ड LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2।2 स्टोरेज मिलता है।
5000mAh की बैटरी
पावर के लिए Realme 10 में 5000mAh की बैटरी दी जाती है, और ये 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) के साथ आती है।
कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 28 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। Connectivity के लिए फोन में USB टाइप-C, 3.5mm Headphone Jack मिलता है। फोन में Side Mounted Fingerprint Scanner भी मिलता है।