Oppo Festive Sale: OPPO ने Festive Sale का ऐलान किया है। इस सेल में Oppo के फोन, टैबलेट और टीडब्ल्यूएस ईयरफोन (Tablet and TWS earphones) पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। Oppo के डील्स Amazon, Flipkart, और Oppo Store पर उपलब्ध हो गई है।
अमेजन पर मिलेगा छूट
अमेजन पर Oppo A54 स्मार्टफोन 10% फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। ग्राहक एफ सीरीज के स्मार्टफोन को छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं। A सीरीज स्मार्टफोन तीन महीने की No-Cost EMI साथ खरीद सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर का लाभ
एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) की तलाश कर रहे ग्राहक F21 प्रो सीरीज पर 2000 रुपये, A77 पर 1500 रुपये और A57 पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा SBI कार्ड होल्डर्स अमेजन से ओप्पो स्मार्टफोन की खरीदारी पर 10% की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर मिलेगा छूट
Flipkart पर OPPO K10 (6GB वेरिएंट) और K10 5G (8GB वेरिएंट) दोनों पर 1,500 रुपये का Discount दिया जा रहा है।ग्राहक OPPO F19 Pro+ पर 2,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
Reno 8 Pro और Reno 8 खरीदने वालों को क्रमशः 4,000 रुपये और 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
एक्सचेंज ऑफर का लाभ
साथ ही F21 Pro को एक्सचेंज से खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने ICICI Credit Card का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक विशेष पेशकश है।
इसके तहत 5,000 रुपये से अधिक की सभी खरीद पर सभी ग्राहकों को 10% का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं सेल में Oppo Watch पर ग्राहकों को 50% डिस्काउंट भी मिलेगा।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर
फ्लिपकार्ट पर OPPO Enco Buds और Enco Buds2 को क्रमशः 1499 और 1799 रुपये में उपलब्ध है। सेल में Oppo Enco Air 2 1,999 रुपये में, Oppo Enco X2 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
ओप्पो पैड एयर 14,499 रुपये में उपलब्ध हैं। जिसमें 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
इसके अलावा ग्राहक Axis/ICICI Credit Card का उपयोग कर के खरीदारी करते हैं तो 1,500 रुपये का Cashback भी मिलेगा। यहां से खरीदें