रांची: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित पालू में मंगलवार को व्यवसायी को लूटने आये अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी नीरज साहू नाम के एक व्यवसायी को लूटने आये थे।
घटना को अंजाम देने के दौरान कारोबारी नीरज साहू ने एक अपराधी को पकड़ लिया। जबकि दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।
पकड़े गये अपराधी को व्यवसायी ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल बरामद किये है। साथ ही अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि व्यवसायी से लूटपाट की वारदात आर्यन ढाबा से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है।
कुछ दिन पहले आर्यन ढाबा में चाय पी रहे भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो आरोपी जेल में बंद है जबकि मुख्य आरोप मनोज मुंडा अब भी फरार है।