आरेमांझी में युवक ने गमछे के सहारे लटककर की खुदकुशी

बताया जाता है कि मिथलेश की पत्नी पल्लवी देवी 15 दिनों पूर्व खूंटी स्थित मायके अपनी पुत्री के साथ चली गयी थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आरेमांझी थाना क्षेत्र के कटहल टोली स्थित घर में बुधवार को जगरनाथ सिंह के पुत्र मिथलेश सिंह (Mithlesh Singh) ने पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे लटकर खुदकुशी (Suicide) कर ली

बताया जाता है कि मिथलेश की पत्नी पल्लवी देवी 15 दिनों पूर्व खूंटी स्थित मायके अपनी पुत्री के साथ चली गयी थी।

तब से युवक तनाव में था। घटना की सूचना मिलते ही हुटूप TOP पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Share This Article