बोकारो: सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत रविवार को Run For Road Safety का आयोजन किया गया।
इसकी शुरुआत बोकारो हवाई अड्डा (Bokaro Airport) से हुई, जो राम मंदिर चौक – पत्थरकट्टा चौक-राम मंदिर चौक-सर्किट हाउस चौक – तिरंगा पार्क होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंच समाप्त हुई।
रन फॉर रोड सेफ्टी में पुलिस अधीक्षक चंदन झा,उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी,आम जन आदि शामिल हुए।
रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया
मौके पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है।
इसके पीछे का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परिवहन नियमों (Transport Regulations) के प्रति जागरूक करते हुए उसका अनुपालन करवाना है,जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो।
वहीं उप विकास आयुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं,ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने,सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
उन्होंने आमजनों/वाहन चालकों से यातायात नियमों (Traffic Rules) का अनुपालन करने का अपील किया।
Run For Road Safety कार्यक्रम में मुख्यालय DSP मुकेश कुमार, सिटी DSP कुलदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, BDO मिथिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,NCC कैडेट्स,आमजन आदि शामिल हुए।