रांची: ई-ऑफिस से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण रांची जिला मुख्यालय एनआईसी वीसी सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला कार्यालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रधान, कंम्प्यूटर ऑपरेटर और डीपीओ यूआईडी सम्मिलित हुए।
प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शिवचरण बनर्जी भी उपस्थित थे। उन्होंने ई-ऑफिस परियोजना के नये प्रारूप की जानकारी कार्यालय प्रधानों और कंम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ साझा की।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के निर्देश पर रांची समाहरणालय की शाखाओं में ई-ऑफिस परियोजना को लागू किया जाना है।
इससे पहले भी ऑफिस परियोजना के लिए प्रशिक्षण का कार्य किया गया था। इस बार जैप-आईटी की ओर से फिर से नए प्रारूप में प्रशिक्षण दिया गया है।