जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से एक बार फिर जनजातीय संवाद का आयोजन किया जा रहा है। संवाद के इस आठवें संस्करण का आयोजन इस साल 15 से 19 नवंबर तक किया जाएगा।
इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। गत वर्ष की तरह ही, इस वर्ष भी संवाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा।
कोरोना के कारण इस आयोजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सीमित कर दिया गया है। कोरोना काल से पहले इस आयोजन की भव्यता देश ही नहीं, विदेशों से भी पर्यटकों व आदिवासी जीवनशैली में रुचि रखने वालों को खींच लाती थी।
संवाद के सोशल मीडिया हैंडल पर इस आयोजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बार आयोजन का टैग लाइन है-चिंतन करें, उत्सव मनाएं और फिर से कल्पना करें।
इसी टैग लाइन के आधार पर संवाद-2021 में विचार मंथन, संगोष्ठी व व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। छह-सात वर्षों में भारत के 27 राज्यों और 18 देशों की 117 जनजातियों के 30,000 से अधिक लोगों को इस आदिवासी सम्मेलन ने एक मंच दिया है।
अब यह एक ऐसा आयोजन बन चुका है जिसका आदिवासी समुदाय हर साल उत्सुकता से इंतजार करता है।