रांची: कुतुबुद्दीन रिसालदार (Qutubuddin Risaldar) बाबा दरगाह कमेटी की ओर से आगामी 13 अक्तूबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय उर्स (Urs) की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी गई।
रविवार को विभिन्न दुकानदारों के बीच उर्स मेले (Urs Fair) में लगने वाली दुकानों का आवंटन किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय पार्षद पप्पू गद्दी, संपा गद्दी समेत अन्य लोगों ने दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जमीन माप कर दी।
13 से 17 अक्तूबर तक चलने वाले उर्स में कव्वाली (Qawwaali) का मुकाबला भी होगा। उर्स को लेकर इलाके के लोगों में खासा उत्साह है।